नई दिल्ली, अगस्त 9 -- Multibagger Stock: डिफेंस कंपनी निबे लिमिटेड (NIBE Ltd) को इजरायल की कंपनी ने एक बड़ा ऑर्डर दिया है। यह दो दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर है। कंपनी ने एक्सचेंज को इन दोनों ऑर्डर के विषय में जानकारी दी है।कल मिला है बड़ा ऑर्डर एक्सचेंज को दी जानकारी निबे लिमिटेड ने बताया है कि इजरायल की डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी एलबिट सिस्टम्स लैंड लिमिटेड की तरफ से 10.52 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम सितंबर 2026 तक पूरा करना है। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर के विषय में 8 अगस्त को जानकारी दी थी। इससे पहले 7 अगस्त को कंपनी को 29.22 करोड़ रुपये का काम मिला था। यह काम कंपनी को घरेलू इंफ्रा और डिफेंस कंपनी से मिला है। बता दें, निबे लिमिटेड को इस वर्क ऑर्डर को दिसंबर 2026 तक पूरा करना है। यह भी पढ़ें- पेनी स्टॉक ने 2 पर 1 शेयर फ्री देने का...