कटिहार, सितम्बर 15 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में खासी उत्साह देखी जा रही है। योजनाओं के लाभ को लेकर प्रखंड जीविका कार्यालय के द्वारा गांव-गांव महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है। जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा बैठक कर जीविका से जुड़ी महिलाओं से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। जीविका से जुड़ी कर्मियों के द्वारा आवेदन भरा जा रहा है। जिसमें महिलाओं से बैंक खाता एवं आधार कार्ड का छाया प्रति प्राप्त कर आवेदन भरकर प्रखंड जीविका कार्यालय में जमा किया जा रहा है। जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक सूरज कुमार दास ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 87 जीविका समूह है। जिसमें 14746 जीविका दीदी जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए महिलाओं को जीविका से ...