रिषिकेष, जुलाई 13 -- भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क त्वचा शिविर आयोजित किया गया। इसमें 121 लोगों ने अपना परीक्षण कराया। रविवार को ऋषिकेश के सरकारी चिकित्सालय में भााजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क त्वचा शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और मेयर शंभू पासवान ने किया। कुसुम कंडवाल ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर से जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती है। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है। सरकार के आयुष्मान योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ भी मिल रहा है। शिविर में एमडी डर्मेटोलॉजी डॉ. रश्मि जिंदल ने रोगियों की जांच कर उन्हें सलाह दी। इस मौके पर भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ से विनोद कोठारी, बृजेश शर्मा, बृजमोहन मनोड...