नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयरों ने पिछले डेढ़ साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले डेढ़ साल में 1200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टीएसी इंफोसेक के शेयर मंगलवार को NSE पर 1379.95 रुपये पर बंद हुए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 15 लाख से ज्यादा शेयर हैं। मल्टीबैगर कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। टीएसी इंफोसेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1697 रुपये है। 1200% से अधिक चढ़ गए कंपनी के शेयरटीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 27 मार्च 2024 को खुला था और यह 2 अप्रैल तक ओपन रहा। टीएसी इंफोसेक के श...