पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12.24 लीटर विदेशी शराब के साथ एक टोटो को जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार कसरी के रूप में की गई है। बरामद शराब टोटो में छुपाकर ले जाई जा रही थी। मरंगा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...