नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के साथ कंपनी ने अपने नए पैड - OnePlus Pad 2 को लॉन्च कर दिया है। पैड की एंट्री चीन में हुई है। पैड तीन वेरिएंट- 8जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 256जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2799 युआन (करीब 37,700 रुपये) है। पैड की ओपन सेल चीन में 30 अक्टूबर को शुरू होगी। वनप्लस का यह नया पैड 10420mAh की बैटरी, 12.1 इंच के डिस्प्ले और पावरफुल डाइमेंसिटी प्रोसेसर जैसे कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।वनप्लस पैड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन पैड 2 में कंपनी 3000 x 2120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का 3K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। पैड 16जीबी तक की रैम और...