नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- iQOO के नए पैड- iQOO Pad 5e की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह पैड चीन में लॉन्च हुआ है। पैड 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 24655 रुपये) है। आइकू का यह नया पैड 12.05 इंच के डिस्प्ले, 10000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। आइए डीटेल में जानते हैं इस पैड के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस पैड में 2800x1968 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.8K LCD पैनल दे रही है। पैड में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट का 144Hz का है। यह डिस्प्ले 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट और डीसी डिमिंग फीचर के साथ आता है। आइकू ने इस पैड को 16जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.1 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च...