नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आइटेल ने मार्केट में अपना नया टैब लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए टैब का नाम itel Vista Tab 30 है। ड्यूल कनेक्टिविटी (सेल्युलर + WiFi) वाले इस टैब की 11999 रुपये है। आइटेल भारत का पहला ऐसा ब्रैंड है, जो 12 हजार रुपये से कम की कीमत में ड्यूल कनेक्टिविटी ऑफर कर रहा है। खास बात है कि कंपनी इस टैब के साथ 1999 रुपये का लेदरबैक कवर फ्री दे रही है। 8mm के स्लिम मेटैलिक डिजाइन वाला यह टैब दो कलर ऑप्शन- स्पेस ग्रे और स्काइ ब्लू में रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। टैब में 7000mAh की बैटरी और 11 इंच के डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।आइटेल विस्टा टैब 30 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस टैब में 1900 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस ल...