उरई, दिसम्बर 28 -- उरई। डीजी और आईजी रेलवे की जीरो टॉलरेंस नीति पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव पूरी तरह से खरा उतरते नजर आ रहे है। पिछले कई दिनों से लगातार सेक्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध वेंडरों की कमर तोड़ डाली है। इंस्पेक्टर के अनुसार पिछले 15 दिनों के भीतर 50 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़कर कार्रवाई की गई है। रविवार को चेकिंग में आधा दर्जन वेंडरों को पकड़ा गया। रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव के निर्देश पर उरई, आटा, कालपी, पुखरायां, एट, भुआ, उसरगांव समेत आधा दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों पर धरपकड़ अभियान चलाया गया। टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर डीपी सिंह, अनिल कुमार, राघवेंद्र सिंह, कोमल सिंह, हेड कांस्टेबिल रुदल सिंह, सीके गुप्ता आदि की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को देखकर हड़कंप मच गया। आरपीएफ थाने के अभिलेखों प...