पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। रोटरी क्लब के विशाल शरद मेले का आयोजन रामा इंटर कॉलेज के प्रांगण में 12 से 16 दिसंबर को होगा। इसका प्रतीकात्मक आगाज शनिवार देर रात बैंकेट हॉल में ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। एक विशाल फ्लेक्स बोर्ड का अनावरण किया गया। मेला कमेटी में अध्यक्ष देवेश बंसल, मेला सलाहकार सतीश जायसवाल एवं परविंदर सिंह सेहमी, सहमेला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता व रवि अग्रवाल को दायित्व तय किए गए है। मेला मीडिया प्रभारी एसपीएस संधू ने बताया कि रोटरी मंडलाध्यक्ष राजन विद्यार्थी,अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना, कपीश अग्रवाल, पंकज महातिया, डॉ एस के अग्रवाल, मुरलीमनोहर अग्रवाल, सरदार सिंह चावला, डॉ राहुल शर्मा,अनिल अग्रवाल,डॉ भारत कंचन,अनिल गुप्ता, डॉ मनोज गुप्ता,डॉ शैलेन्द्र गंगवार , मोनिका बंसल, हरमेश संधू,नेहा भसीन,डॉ अनुरिता सक्सेना रहे। मेले में स्...