जमुई, सितम्बर 10 -- चकाई,निज प्रतिनिधि दिशोम आदिवासी जन जागृति मोर्चा की ओर से मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष शिवलाल हेंब्रम के रहे थे। प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग दिशोम आदिवासी जन जागृति मोर्चा के बैनर तले अंचल कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन में शामिल लोग राजस्व भूमि सुधार महाअभियान के तहत आदिवासियों को भूमिहीन नहीं बनाने की मांग की है। मोर्चा के अध्यक्ष शिवलाल हेंब्रम ने कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान समय में राजस्व भूमि सुधार महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसानों की जमीन का जमाबंदी फार्म, खतियान, केवाला आदि में नाम और रकवा सुधार किया जाना है। आदिवासी समाज के लोग अधिकांशत: बंदोबस्त, पट्टा, हुकूमनामा और परवाना के माध्यम...