नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers Ltd) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि उन्हें कि 2013 में जॉन डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दायर याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की तरफ से दायर याचिका को स्वीकार्य लिया है।क्या है मामला? 2013 में जॉन डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड ने ऑफिसर च्वाइस लेबल को लेकर याचिका दायर की थी। क्लास 33 के तहत ट्रेडमार्क को लेकर यह याचिका दायर की गई थी। 7 नवंबर को हुए आया फैसला एलाइ़ड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के पक्ष में आया है। इसके साथ एलाइड ब्लेंडर्स की तरफ से 2013 में ओरिजिनल च्वाइस लेबल को लेकर दायर की गई याचिका को मद्रास हाईकार्ट सुनने के लिए तैयार हो गया...