देहरादून, दिसम्बर 29 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दून के पटेलनगर स्थित परीक्षा केंद्र पर रविवार को आईबीपीएस की परीक्षा के दौरान हाई-प्रोफाइल मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अब तक फर्जीवाड़ा कर 12 लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है। आरोपी ऋषि कुमार उच्च शिक्षित है और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक व पुणे से एमबीए पास है। पुलिस के मुताबिक पटेलनगर स्थित आई क्रिएट सॉल्यूशन केंद्र में आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-3 की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान आईबीपीएस की डिवीजन हेड डॉ. सोमबाला ने परीक्षा केंद्र को इनपुट दिया कि अभ्यर्थी ऋषि कुमार निवासी महादेव पुरम मंडावर रोड बिजनौर का बायोमेट्रिक और फोटो संदिग्ध है। आरोपी ने एडमिट कार्ड पर फोटो बदलकर कई परीक्षाएं दी हैं। केंद्र व्यवस्थापक सूरजपाल सिंह रावत ने परीक्षा के बाद आरोपी को पकड़ा ...