बिजनौर, अक्टूबर 8 -- आरबी यादव उपायुक्त श्रम रोजगार ने बताया कि 4 अक्टूबर को विकास खण्ड बुढनपुर स्योहारा का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से पाया गया कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विवेक शर्मा दो दिनों से बिना किसी पूर्व सूबना के अनुपस्थित है। आरबी यादव ³बताया कि विकास खण्ड स्तर पर मनरेगा की समीक्षा करने पर पाया गया कि ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा अपने कार्यों में घोर लापरवाही की जा रही है। विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रभावी समीक्षा एवं अनुश्रवण न करने के कारण ग्राम रोजगार सेवक बेलगाम हो गए है। बैठक के समय 37 ग्राम रोजगार सेवकों में से 12 ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थित थे। 01 अप्रैल, 2025 से लेकर सितम्बर, 2025 तक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों की साप्ताहिक बैठकों की संख्या 24 होनी चाहिए थी, जबकि...