रुडकी, सितम्बर 23 -- सुल्तानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इस दौरान दो क्लिनिक पर डॉक्टर नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। सुल्तानपुर में लगातार नशीली दवाइयां की बिक्री की शिकायत पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर मेघा आनंद ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। सूचना पर मेडिकल स्टोर संचालकों में मची अफरा तफरी के बीच ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालक अपने स्टोर को बंद करके चले गए। इस दौरान टीम ने करीब 12 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाइयों की बिक्री नहीं करने की सख्त हिदायत दी। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने बताया कि दो क्लिनिक पर डॉक्टर नहीं मिले, जिसकी रिपोर्ट उच्च अध...