लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 12 कर्मियों का आसमयिक निधन होने पर उनके आश्रितों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया है। शुक्रवार को विभागीय मंत्री बेबी रानी मौर्य ने जिन 12 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया, उनमें दीपांशी श्रीवास्तव, ज्योर्तिमय सक्सेना, कुमार राहुल, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, विशाल साहू, कौशलेन्द्र गौतम, अनुराग कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार शर्मा, आलोक कुमार खरवार और मिथिलेश कुमार गौतम शामिल हैं। अभी तक इस वर्ष मंत्री की ओर से 40 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...