नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Cupid Ltd Share: कंडोम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 29 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार किया जाएगा। अगर बोर्ड से मंजूरी मिलती है, तो कंपनी अपने शेयरधारकों को तय अनुपात में फ्री बोनस शेयर देगी। बोनस का रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट बोर्ड की मंजूरी के बाद घोषित की जाएगी और एक्स-डेट पर शेयर की कीमत अपने आप एडजस्ट हो जाएगी। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के शेयर की कीमत 394 रुपये है। कंपनी के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं।दूसरी बार बोनस शेयर दे रही कंपनी क्यूपिड लिमिटेड इससे पहले भी अपने निवेशकों को बोनस का फायदा दे चुकी है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस...