भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने 10 लोगों को शांति भंग की आशंका में बुधवार को पाबंद किया। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में 12 दो पहिया वाहनों का चालान किया। चौरी थाने की पुलिस ने कोम गांव से दो, लठियां से चार, सुरियावां ने कोछियां से एक, भदोही ने लछवापुर से एक, कोइरौना ने इटहरा से दो, ऊंज ने कलीपुर से एक व्यक्ति समेत कुल 10 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। साल के आखिरी दिन बुधवार को घने कोहरा एवं ठंड के बाद भी प्रमुख बाजारों एवं मार्गों पर यातायात पुलिस ने जांच अभियान चलाने का काम किया। बिना हेलमेट के बाइक सवारों पर पैनी नजर थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...