रामगढ़, जनवरी 25 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू की बैठक पीटीपीएस यूनियन कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने की। इस दौरान किसान और ठेका कांट्रेक्टर की 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 फरवरी 2026 को आहूत एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय हुआ। उसे सफल बनाने के लिए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू की ओर से पूरे क्षेत्र में पर्चा, दीवाल लेखन, नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके लेबर कोड के मजदूर विरोधी होने की जानकारी दी जाएगी। पीवीयूएनएल में 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में यूनियन के सभी साथी हड़ताल में शामिल रहेंगे। मनोज कुमार महतो ने पतरातू क्षेत्र में जितने भी कल कारखानों म...