बदायूं, नवम्बर 1 -- बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में इस्लामनगर थाना पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए विभिन्न शिकायतकर्ताओं से ठगे गए कुल एक लाख 33 हजार 800 रुपये की राशि वापस कराई है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगी की रकम को समय रहते संबंधित बैंकों में फ्रीज कराया और तदुपरांत वह राशि पीड़ितों के खातों में स्थानांतरित कराई। इस कार्रवाई की निगरानी एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण और सीओ बिल्सी की देखरेख में की गई। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अलग-अलग तारीखों पर कई लोगों से ऑनलाइन ठगी की गई थी। सभी पीड़ितों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इस्लामनगर थाने के साइबर हेल्पडेस्क टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 12 शिकायतकर्ताओं की...