गाजियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद के हर्षवर्धन जैन द्वारा फर्जी दूतावास चलाने के मामले में चौंकाने वालीं जानकारियां सामने आ रही हैं। उसके पास कथित तौर पर 12 राजनयिक पासपोर्ट थे। उसने पिछले 10 साल में लगभग 40 देशों की यात्रा की थी। उसके भारत में 12 और विदेश में 8 बैंक खाते हैं। विदेशों में नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर वह मोटी कमाई करता था। उसने तुर्की के एक नागरिक से 20 करोड़ रुपए का लेनदेन किया था। वह फर्जी वाणिज्य दूतावास चला रहा था और खुद को अस्तित्व विहिन देश वेस्टआर्कटिका का राजनयिक बताता था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी-एसटीएफ) ने हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही उसकी विदेशी गतिविधियां और पैसों की लेनदेन संबंधी जांच के लिए पुलिस हिरा...