काशीपुर, नवम्बर 16 -- काशीपुर। नाम वापसी के दिन रविवार को 12 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। जबकि 41 उम्मीदवार अब भी चुनाव मैदान में है। विकास खंड के बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि 56 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध हो गए है, जबकि 9 ग्राम पंचायतों के 19 वार्ड में 41 उम्मीदवारों में चुनाव होना है। विकास खंड के शिवलालपुर डल्लू के दो वार्डों में किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में ये वार्ड अब भी खाली रह गए है। आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...