हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- हमीरपुर। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुछेछा द्वारा संचालित 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया। उपरोक्त प्रशिक्षण मुस्करा ब्लाक के गांव भरखरी में नौ दिसंबर को आरंभ हुआ था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक संगमलाल मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह अगरबत्ती का व्यवसाय कभी समाप्त न होने वाला व्यवसाय हैं, जिसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती हैं। यह व्यवसाय बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता हैं। वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा अभियान के तहत बिना ब्याज का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। समापन समारोह में डीडीएम नाबार्ड हरीओम स...