पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 का धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक महानंदा सभागार में आयोजित की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम राम बाबु के द्वारा अवगत कराया गया कि अबतक क्रय किये गये धान का समतुल्य सी.एम.आर. कुल 42845 मे०टन सी.एम.आर. (चावल) राज्य खाद्य निगम के गोदाम में प्राप्त हो चुके हैं, जो कि कुल सी.एम.आर का 83.68 प्रतिशत है। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि सबसे कम डगरूआ में 71.64 प्रतिशत, रूपौली में 72.32 प्रतिशत, बनमनखी में 73.39 प्रतिशत, श्रीनगर में 74.87 प्रतिशत एवं बैसा में 77.92 प्रतिशत सबसे कम सी.एम.आर. (चावल) आपूर्ति करने वाले प्रखंड हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उक्त ...