देवघर, जून 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद से संबद्ध अधिवक्ता परिषद, झारखंड प्रांत का प्रांतीय अभ्यास वर्ग 12 एवं 13 जुलाई को रांची में आयोजित किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार प्रांतीय अभ्यास वर्ग में प्रांतीय पदाधिकारी के अलावा झारखंड के प्रत्येक जिले से अध्यक्ष, महामंत्री एवं विभिन्न आयामों के प्रभारी शामिल रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रांतीय अभ्यास वर्ग पर विचार करने के लिए रांची में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांगठनिक मुद्दों समेत अभ्यास वर्ग को सफल बनाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने की, जबकि विशेष तौर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। प्रांतीय बैठक में इनके अलावा झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप, झारखंड र...