बरेली, दिसम्बर 27 -- शहर की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के तमाम दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। राजेंद्र नगर, डेलापीर व दुर्गा नगर उपकेंद्र की आपूर्ति गुरुवार रात 11 बजे 33 केवी दोहना से आने वाली लाइन में फॉल्ट के कारण ठप हो गई। रात दो बजे के करीब उपकेंद्रों को बालीपुर से आने वाली 33 केवी लाइन से आपूर्ति बहाल की गई। एक घंटे के अंदर ही इस लाइन में भी फॉल्ट आने से तीनों उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण 12 घंटे के करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। गुरुवार रात 11 बजे से शुक्रवार दोपहर 12.40 के बीच राजेंद्र नगर, डेलापीर, दुर्गानगर उपकेंद्र के सभी फीडरों की आपूर्ति ठप रही। रात दो बजे के करीब एक घंटे केवल विद्युत आपूर्ति हुई। बिजली निगम की 33 केवी वर्टिकल की टीम को फॉल्ट तलाशने में ही कई घंटे ल...