सीतापुर, जुलाई 13 -- संदना,संवाददाता। भीषण उमस भरी गर्मी में शनिवार को संदना कस्बे में रहने वाले सैकड़ों लोग परेशान रहे। सुबह से ठप हुई बिजली देर शाम तक नहीं आई। जिसके कारण संदना (सरवा) पावर हाउस से संबंधित उपभोक्ताओं को पेयजल जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही तमाम लोगों के मोबाइल फोन भी चार्जिंग के अभाव में बंद हो गए। शनिवार की भोर से गायब हुई बिजली दिन भर गायब रही। सरवा पावरहाउस से संबंधित गांवों के लोग बिजली आने की प्रतीक्षा करते रहे। भारी उमस के बीच तिलमिला कर रह गए। बिजली विभाग से जुड़े ग्रुपों के माध्यम से केवल सिधौली से ब्रेक डाउन तथा 33 हजार की लाइन खराबी की सूचना दी गई। इसके बाद रालामऊ में 33 हजार की लाइन पर पेड़ गिरने के कारण रोस्टिंग की गई है। बिजली कब तक आएगी इसकी जानकारी भी कर्मचारी नहीं दे...