देवरिया, जनवरी 9 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव के निकट मेन सप्लाई में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण करीब 12 घंटे तक महेन फीडर की आपूर्ति बाधित रही। जिसको लेकर खलबली रही। हालांकि जरूरत के समय अक्सर बिजली गुल हो जा रही है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है। महेन उपकेंद्र से करीब 50 गांवों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। बृहस्पतिवार को मठियां गांव के निकट डीपीएमओ जल जाने के कारण भोर में ही बिजली गुल हो गई। जिससे करीब पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। लोगों का कहना है कि माहीगंज से मदनपुर के रास्ते महेन फीडर को आपूर्ति दी जाती है। मठियां में डीपीएमओ लगाकर कस्बा व महेन फीडर के लिए आपूर्ति का रूट डायवर्ट किया गया है। सुबह अचानक डीपीएमओ जल जाने के कारण महेन फीडर की सप्लाई बाधित हो गई। लोगों का यह भी कहना है कि अक्सर सुबह छह बजे से 10 ...