नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- तगड़े मुनाफे के बाद भी बुधवार को रेमंड रियल्टी के शेयरों का बुरा हाल रहा। रेमंड ग्रुप की इस कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 635.60 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में रेमंड रियल्टी के शेयर गिरावट के साथ 649.65 रुपये पर बंद हुए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेमंड रियल्टी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। रेमंड रियल्टी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1055.20 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 570 रुपये है। 12 गुना से ज्यादा बढ़ा है रेमंड रियल्टी का मुनाफारेमंड ग्रुप की कंपनी रेमंड रियल्टी का मुनाफा 12 गुना से ज्यादा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेमंड रियल्टी को 60.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि...