पौड़ी, अक्टूबर 7 -- जिले में 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक ली। एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने बताया कि 12 अक्टूबर को सभी पोलियो बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी ब्लाकों में इसको लेकर टास्कफोर्स बैठक का आयोजन करने को कहा। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जिले में निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों, कोटद्वार व कालागढ़ क्षेत्र में वन गुज्जरों के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में 5 साल तक ...