मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग 12 कांडों में आरोपित ब्रह्मपुरा निवासी पीके उर्फ जावेद को गिरफ्तार किया है। उसे मेहदी हसन चौक से पकड़ा गया। उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जावेद इन दिनों डूडा मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा है। पुलिस के उसका सुराग ढूंढ रही थी। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...