शामली, सितम्बर 21 -- थानाभवन। मेला गुघाल मे चल रहे ऐतिहासिक दंगल का रोमांच 12वें दिन भी अपने चरम पर रहा। अखाड़े में उतरे पहलवानों ने दमखम और जौहर दिखाते हुए जोरदार भिड़ंत की। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया और दांव-पेंचों का आनंद लेते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से अखाड़े को गूंजा दिया। शनिवार मुख्य मुकाबले मे अबूबक्र पहलवान (जलालाबाद) ने सन्नी पहलवान (सोनीपत) को हराकर 700 रुपए की इनामी कुश्ती अपने नाम की। दर्शकों ने अबूबक्र के शानदार दांव की जमकर सराहना की। जाकिर पहलवान (जलालाबाद) और विक्रांत पहलवान (सोनीपत) के बीच 1100 रुपए की कड़ी टक्कर वाली कुश्ती बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों ने जमकर दमखम लगाया, मगर कोई विजेता तय नहीं हो सका। जावेद पहलवान (गंगोह) ने अखाड़े में शानदार प्रदर्शन करते हुए वक्षित पहलवान (सोनी...