गंगापार, मई 29 -- पकरी सेवार की राशन की दुकान के चयन में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख चयन करने पहुंचे अधिकारी अपनी टीम के साथ उठकर चले गए। उनके जाने के बाद राशन की दुकान के लिए आवेदक रहीं गणेश समूह की सरिता देवी की अगुवाई में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का शोरगुल सुन एसडीएम मेजा ने उनसे प्रकरण की जानकारी ली तो पता चला कि राशन की दुकान का चयन बारहवीं बार भी ठीक ढंग से नहीं हो सका। पकरी सेवार गांव के मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि उनके गांव में 16 समूह सक्रिय हैं। गुरुवार को पंचायत भवन पर निरस्त रही राशन की दुकान का चयन हो रहा था, जिसमें 10 समूह पहुंचे थे। एडीओ पंचायत उरुवा दिनेश कुमार पाठक की देखरेख में समूहों ने राशन की दुकान के लिए आवेदन करना चाहा लेकिन एडीओ पंचायत ने शासना...