मुजफ्फर नगर, जनवरी 15 -- सिविल डिफेन्स विभाग के अंतर्गत अवैतनिक पदों पर 360 स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। चयनित स्वयंसेवकों को दो बैचों में जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पात्र एवं योग्य युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक के रूप में सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। स्वयंसेवकों को आपदा, दुर्घटना, अग्निकांड, भूकंप, बाढ़ एवं अन्य आपात स्थितियों में प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग करना होगा। इसके अलावा कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार त...