देवघर, मई 28 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत कुशमाहा पंचायत के बनियाडीह गांव के पुराने विद्यालय से मंगलवार शाम को पुलिस द्वारा करीब 12 वर्षीय बालक मनीष कुमार पिता सुरेन्द्र दास का शव बरामद किया गया है। संदेहास्पद परिस्थिति में बच्चे के मौत की आशंका जताई जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार के सदस्यों द्वारा मनीष की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...