नई दिल्ली, जून 14 -- थाईलैंड के सिंगर रुआंगसक लॉयचुस्क ने विमान हादसे से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि साल 1998 में हुए घातक प्लेन एक्सीडेंट में वह जीवित बच गए थे, जिसमें 101 लोगों की मौत हुई थी। हैरानी की बात यह है कि वह उस समय सीट नंबर 11A पर बैठे थे। ये वही सीट नंबर है जो हाल ही में हुए एयर इंडिया हादसे के एकमात्र बचे व्यक्ति विश्वास कुमार की थी। लॉयचुस्क ने कहा, 'भारत में हुए विमान हादसे का एकमात्र बचा शख्स मेरी ही सीट नंबर 11A पर बैठा था। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'   यह भी पढ़ें- इजरायल से बात करेगा ईरान? मुस्लिम देश का करारा जवाब, अमेरिका को भी लपेटा यह भी पढ़ें- जब विमान से संपर्क साधा गया तो जवाब नहीं मिला, एक मिनट बाद.हादसे पर बोली सरकार ...