उरई, नवम्बर 3 -- उरई। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1190 पात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए अभी तक 900 पात्रों का चयन कर लिया गया है शेष की चयन प्रक्रिया जारी है। जल्दी ही चयनित पात्रों के खाते में किस्त जारी की जाएगी जिससे उनके आवास बनाने का सपना पूरा हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक जनगणना सूची में शामिल लोगों को आवास मुहैया कराए जाने का प्रावधान है लेकिन जो लोग इस क्राइटेरिया में नहीं आते उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अलग से मुख्यमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत भी एक लाख 20 हजार की धनराशि तीन किस्तों में उपलब्ध कराई जाने की व्यवस्था की गई है जबकि बीस हजार मनरेगा के तहत मजदूरी दिलाई जाएगी। इ...