सीतामढ़ी, जून 14 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर बाइक से लायी जा रही 119 बोतल शराब को सुरसंड पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के मझौरा गांव स्थित मुसहरी टोल के निकट जब्त किया। पुलिस गश्ती दल को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि एसआई इंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में गश्ती दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त बाइक के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार तस्कर नेपाल से शराब लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। लेकिन समय पर गश्ती दल की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार तस्कर के विरुद्ध एफआईआर की गयी है। गौरतलब है कि सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस की सतर्कता और निगरानी से तस्करी पर ...