बलिया, दिसम्बर 26 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आचार्य नरेन्द्र देव सभागार में हुई। चेयरमैन आनंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के संशोधित बजट 115.22 करोड़ के अलावा वर्ष 2026-27 के मूल बजट 57.14 करोड़ का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा सम्पत्ति एवं विभव कर तथा जिले के सभी क्षेत्र पंचायतों के वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना/पूर्व कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। कई अन्य प्रस्ताव भी सभी सदस्यों की सहमति से पारित किए गए। सांसद सनातन पाण्डेय ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने बैठक में कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी से अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इस पर सीडीओ ओजस्वी राज ने गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और कार्रवाई का भरोसा दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष आ...