छिंदवाड़ा, दिसम्बर 24 -- मध्य प्रदेश में जहरीली खांसी वाला सिरप पीने से 24 बच्चों की मौत के बाद सामने आई यह कहानी पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है। छिंदवाड़ा जिले के जटाछपर गांव का रहने वाला 5 साल का कुनाल यादववंशी 115 दिनों तक मौत से जूझने के बाद आखिरकार अपने घर लौट आया है। उसकी वापसी ने उस घर में फिर से आवाज और उम्मीद तो लौटा दी है, लेकिन इस जंग की कीमत बेहद भारी रही- कुनाल अब देख नहीं सकता। कुनाल उन बच्चों में शामिल था, जो खांसी की दवा 'कोल्ड्रिफ' पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे। इस जहरीली दवा ने प्रदेश में 24 परिवारों से उनके बच्चे छीन लिए। 24 अगस्त को हल्का बुखार आने पर कुनाल के परिजन उसे स्थानीय डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास ले गए। डॉक्टर ने कुछ दवाओं के साथ यही कफ सिरप लिख दिया। लेकिन दवा लेने के कुछ ही समय बाद कुनाल की हालत त...