बहराइच, जनवरी 24 -- बहराइच। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शनिवार को बीईओ अरुण वर्मा की अध्यक्षता में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नानपारा विधायक राम निवास वर्मा रहे। इस अवसर पर विकास खंड नवाबगंज, बलहा, रिसिया, शिवपुर एवं महसी 114 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर अति गंभीर मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए बैसाखी, रो लेटर, ब्रेल किट, सुगमय केन, हेयरिंग ऐड, बच्चों को कैलीपर्स के साथ-साथ अन्य उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार पांडे ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सौरभ वर्मा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा लालजी दुबे, जयवीर सिंह, रामप्रकाश मिश्र, गिरजेश कुमार पांडेय, हरिश्यम शर्मा, दीपक कुमार, अरविंद सिंह, विनोद सिंह, चंद्रभानु आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...