चाईबासा, सितम्बर 29 -- चाईबासा,संवाददाता। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति गाड़ी खाना में मां दुर्गा की पूजा 113 वर्ष में प्रवेश कर गई है। 1912 में इस पूजा की शुरुआत गाड़ियां गाड़ी खाना के स्थानीय निवासी दुर्गा चरण विश्वकर्मा ने पीपल के पेड़ के पास एक झोपड़ी में मां दुर्गा की पूजा आरंभ की थी। तब से यह पूजा हर साल होती आ रही है और यह पूजा आज मंदिर के शक्ल में परिवर्तित हो चुकी है। यहीं पर मां दुर्गा के लिए नवरात्रों में पूजा की जाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि एक पंडित जी जिनके घर के परिसर में यह पूजा आज भी होती है, उनके पूर्वजों को मां दुर्गा ने स्वप्न देकर यह पूजा आरंभ करने का निर्देश दिया था और ऐसा ही निर्देश इस पूजा करके लिए मां दुर्गा की मूर्ति का तैयार करने वाले मूर्तिकार हडिया को भी स्वप्न दिया था, उसके बाद से ही यह पूजा आरंभ हुई जो आज ...