लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधि-व्यवस्था को बनाए रखने एवं आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले भर में गश्ती ड्यूटी एवं डायल-112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। एसपी के आदेश के आलोक में यह जांच अभियान चलाया गया, जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय 112 नंबर की टीमों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली, त्वरित प्रतिक्रिया समय एवं गश्ती व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से गश्त करते रहें तथा जनता से सीधे संवाद स्थापित कर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करें। जांच के दौरान कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर उपस्थिति की पुष्टि की गई, वहीं कुछ स्थानों पर लापरवाही भी सामने आई। ऐसे कर...