मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने शनिवार देर संध्या करीब आठ बजे 112 बोतल नेपाली देसी मामाश्री शराब व एक बाइक के साथ एक शराब तस्कर को धर-दबोचा जबकि दूसरा फरार हो गया। धराये धंधेबाज के बाइक पर एक प्लास्टिक के डब्बा से 112 बोतल नेपाली देसी मामाश्री शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कुल मात्रा 33 लीटर 600 एमएल हुई। यह कार्रवाई एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार शराब तस्कर घोघरडीहा थाने के चिकना गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश पासवान बताया गया है। जबकि एक अन्य धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के अनुसार, फरार व्यक्ति फुलपरास थाना के पैता गांव निवासी रामानंद पासवान था। जबकि धराये आरोपी ने जब्त ...