भागलपुर, अक्टूबर 24 -- पूर्णिया। डायल 112 पर चुनावी शिकायत भी कर सकते हैं। अगर कहीं कोई वॉयलेशन होता है या फिर चुनाव से संबंधित किसी तरह का इनफामरमेशन देना है तो आप 112 डायल कर सकते हैं। अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई शिकायत नहीं मिली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी 15 सीएपीएफ की कंपनी आयी है। प्री पोल जिला को 91 कंपनी और मिलने की संभावना है। आदर्श आचार संहिता के बाद अब तक 5.23 लाख कैश जब्त किया गया है। 16 हजार 600 लीटर शराब बरामद की गयी है। स्मैक 150 ग्राम, गांजा 65 किलो और कोडीन 713 लीटर बरामद किया गया है। जिले में 14204 को बाउंड डाउन किया गया है। गुंडापंजी में शामिल लोग एवं आर्म्स एक्ट के दोषी भी इसमें शामिल हैं। थाना पर रविवार को हाजिरी लगती है। सीसीए के तहत 138 में 84 में आर्डर आ चुका है। सभी को जिला और थाना बदर किया गया...