लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्राओं को अंकतालिका और प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह में दिए गए। महिला पॉलीटेक्निक प्रांगण में हुए समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग सेल्वा कुमारी जे ने दिए। समारोह में छात्राओं द्वारा तैयार मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई। समारोह में 24 शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्राओं को अंक तालिका और प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही 112 उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र भी मिले। वहीं 12 प्रथम वर्ष की छात्राओं को एनईपी के अन्तर्गत प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, वाइस प्रेसीडेंट एण्ड प्लांट हेड अशोक लेलैंण्ड शक्ति सिंह, ज्योति राजवानी एवं श्वेता पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...