मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 1107 स्कूलों के एक भी बच्चे अगली कक्षा में नहीं गए हैं। जिले के इन स्कूलों ने अबतक बच्चों का प्रोग्रेशन नहीं शुरू किया है। बुधवार को डीईओ ने इसकी समीक्षा की। समीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का प्रोग्रेशन अटकने पर लापरवाही को लेकर सात प्रखंड के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यू-डायस पोर्टल पर 2025 के नामांकित बच्चों का प्रोग्रेशन का कार्य एक सप्ताह में करने का आदेश दिया गया था। मगर अभी इन सात प्रखंडों के 1107 स्कूलों ने बच्चों का प्रोग्रेशन नहीं किया है। डीईओ ने इन सभी बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है और तीन दिनों के भीतर इस काम को पूरा करने का भी अल्टीमेटम दिया है। नहीं करने वाले बीईओ के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर विभाग को लिखा जाएगा। इन से मांगा गया स्पष्टीकरण: कटरा, औराई, म...