समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। जिले में चिंहित 1103 सरकारी स्कूलों में एमडीएम के किचन शेड सह भंडार गृहों की मरम्मति अभी तक नहीं करायी गई है। जिसके कारण इनमें बच्चों का भोजन बनाने तथा भोजन सामग्री के सुरक्षित रख रखाव में काफी दिक्कत आ रही है। शिक्षा विभाग ने जिला से क्षतिग्रस्त किचन शेडों सह भंडार गृहों वाले स्कूलों की सूची पिछले साल ही मांगी थी। जिला से सूची उपलब्ध भी करा दी गई थी। डीपीओ, एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि शिक्षा विभाग ने राज्य को भेजी उक्त सूची के एवज में राशि ही नहीं भेजी। जिसके कारण क्षतिग्रस्त किचन शेडों व भंडार गृहों की मरम्मत्ति नहीं हो सकी। डीपीओ ने यह भी बताया कि राज्य एमडीएम निदेशालय ने मरम्मति पर 10 हजार रुपये तक ही खर्च करने को कहा था। लेकिन जिला से इस राशि को बढ़ाने के लिए राज्य एमडीएम निदेशालय से अनुरोध किया...