नई दिल्ली, अगस्त 8 -- मल्टीबैगर कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 23 पर्सेंट की गिरावट के साथ 566.70 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर कारोबार के आखिर में 20 पर्सेंट लुढ़ककर 589.05 रुपये पर बंद हुए। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाया है, इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 11000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। प्रॉफिट ग्रोथ गाइडेंस भी घटायाइनवेस्टर प्रेजेंटेशन में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने बताया है कि अब उसे उम्मीद है कि उसकी कंसॉलिडेटेड सेल्स 5700 करोड़ से 5800 करोड़ रुपये के बीच रह सकती है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले यह 17 से 19% की ...