गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में एकला बांध-बाघागाड़ा रिंग रोड अब 1100 मीटर लम्बाई में फोरलेन यानी 14 मीटर चौड़ा बनेगा। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम मद से 8.36 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। गोरखपुर नगर निगम ने इसके लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। त्वरित आर्थिक विकास मद से अप्रैल माह में इस मार्ग के लिए पहले ही फर्म मेसर्स प्रभा कंस्ट्रक्शन का चयन कर 08.17 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। अब 2280 मीटर लम्बी सड़क पर 16.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्सलेन पर एकला बांध से बाघागाड़ा रिंग रोड का निर्माण त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 8.17 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ। यह सड़क दो हिस्सों में बनाई जा रही है। पहला हिस्सा नौसड़ रोड से एकला बांध पर 1100 मीटर लंबा और 7 म...